सेक्टर 9 अस्पताल के दो सीएमओ, बीएसपी से एक जीएम, एक डीजीएम, एक एजीएम सहित मिले नए 51 संक्रमित मरीज

सेक्टर 9 अस्पताल के दो सीएमओ, बीएसपी से एक जीएम, एक डीजीएम, एक एजीएम सहित मिले नए 51 संक्रमित मरीज

सेक्टर 9 अस्पताल के दो सीएमओ बीएसपी से एक जीएम एक डीजीएम एक एजीएम सहित जिले से मिले नए 51 संक्रमित मरीज

दुर्ग। जिला दुर्ग से आज भी कोरोना के 51 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एक जीएम, एक डीजीएम, एक एजीएम एवं सेक्टर 9 हॉस्पिटल के दो सीएमओ भी संक्रमित हुए हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि सोमवार को भी जिले से कोरोना मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से सैंपल एकत्रित किए गए थे उसमें से 51 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें से भिलाई इस्पात संयंत्र के एक महाप्रबंधक, एक उप महाप्रबंधक, 1 सहायक महाप्रबंधक एवं सेक्टर 9 हॉस्पिटल के दो सीएमओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीएसपी द्वारा आज 93 सैंपल एकत्रित किए गए थे। जिसमें से 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके अलावा आज 51 पॉजिटिव में सर्वाधिक 31 मरीज भिलाई क्षेत्र से मिले हैं। डॉक्टर मेश्राम ने बताया कि जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इसे ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए साथ ही पात्र हितग्राहियों को अपने घर के समीप टीकाकरण केंद्र में जाकर अनिवार्य रूप से कोविड-19 टीका लगाना चाहिए। टीकाकरण ही इस महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए उपयुक्त उपाय है।