शोक समाचार: पूर्व पंच मिठुराम पटेल का निधन

शोक समाचार: पूर्व पंच मिठुराम पटेल का निधन

दुर्ग। निकुम ग्राम पंचायत के पूर्व पंच मिठुराम पटेल (95 वर्ष) का निधन 22 फरवरी को हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे रिखीराम, भूषणलाल पटेल के पिता, कुंजिया बाई पटेल के पति तथा सरपंच भागवत पटेल के नाना थे।