कल उमरपोटी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भिलाई बंगाली समाज का आयोजन

कल उमरपोटी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से शिव मंदिर आश्रय तंद्रालय, आंगनबाड़ी क्रं.4 के पास, उमरपोटी में किया गया है। इस शिविर में दुर्ग-भिलाई के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं जांच के साथ ही दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़े

BBS के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़ा जनसैलाब

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-11278