ग्रामीन क्षेत्र के सभी मंडलो में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर

ग्रामीन क्षेत्र के सभी मंडलो में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विजय बघेल के प्रचार में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर।आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद व प्रत्याशी विजय बघेल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। जन संपर्क के दौरान कार्यक्रम में विधायक ललित चन्द्राकर के साथ मुख्य रूप से जिला मंत्री रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू उपस्थित थे। ग्राम पिसेगांव, अछोटी, विनायकपुर, आमटी, निकुम, तिरगा, झोला, खांडा, बिरिझर, चंगोरी, थनोद इन गांवों में जनसमर्क किया।

इस अवसर पर विधायक चन्द्राकर ने कहा कि इसमें दो मत नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी सोच वाले कई ऐसे निर्णय है जिससे हमारा देश आज आत्मनिर्भर बन चुका है कई ऐसे विकास कार्य है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते थे ऐसे कई जनहित कार्य योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक का भी जीवन का उत्थान हुआ है संपन्न विधानसभा चुनाव में भी मोदी जीके गारंटी पर आम जनमानस ने भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और उनका भरोसा अभी भी बरकरार है और इस लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत होगी।

इस अवसर पर जिला मंत्री व विधानसभा सहसंयोजक रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे, शिव कुमारी वैष्णव, जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, सरपंच गुलाब बाई जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष यामिनी हरमुख, दिव्या साहू, पुष्पा ठाकुर जी, सरपंच (भोथली) सुरेश साहू, मांग सिंग रजक, धनेश्वर देशमुख, कामत बेलचंदन, दौलत देशमुख, माहेश्वर देशमुख, गजाधर ठाकुर, लीलेश्वरी देशमुख, मोरजध्वज यादव, कामता दिल्लीवार, टूम्मन कोसे, छगन दिल्लीवार, नंदकिशोर, घनश्याम दिल्लीवार, रोशन निषाद, अनिता यादव, सिमा देशमुख, सविता कोसे व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व जनता उपस्थित थे।