सड़क पर सेक्स करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार

भोपाल। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला मित्र के साथ सेक्स करने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनकी महिला साथी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। सड़क पर संबंध बनाने का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
पुलिस के अनुसार 13 मई की रात मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित भाजपा समर्थित सदस्य के पति और कथित भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ अपनी महिला मित्र के साथ कार क्रमांक (MP-14-CC-4782) से जा रहे थे। इस दौरान भानपुरा के नीमथुर वाले पॉइंट पर धाकड़ ने अपनी कार रोक ली। कार के रुकते ही धाकड़ और उनकी निर्वस्त्र महिला साथी बाहर निकली और उन्होंने सड़क पर ही सेक्स करना शुरू कर दिए। दोनों करीब आठ मिनट तक आपत्तिजनक स्थिति में रहे। यह सब वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
बताया जाता है कि 13 मई को एक्सप्रेसवे पर दोनों का अश्लील वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद एनएचएआई (National Highways Authority of India) के कर्मचारियों ने धाकड़ को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था। इस वीडियो के बदले उनके रुपये मांगे गए थे। लेकिन, बात नहीं बनने पर 22 मई को पहले स्क्रीन शॉट फिर वीडियो वायरल कर दिया गया। मंदसौर की भानपुरा पुलिस रविवार को मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर चुकी है।