निधन-वेदराम पटेल

निधन-वेदराम पटेल

दुर्ग। ग्राम निकुम के सरपंच भागवत राम पटेल के छोटे भाई पुरानी बस्ती निकुम निवासी वेदराम पटेल (40 वर्ष) पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार पटेल का शनिवार देर रात निधन हो गया। वे भूपेंद्र और लोमेश के पिता और ऊषा बाई पटेल के पति थे। उनका अंतिम संस्कार 20 अप्रैल रविवार को निकुम के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।