गणेश उत्सव समितियों का सम्मान व लोकरंग अर्जुंदा का सांस्कृतिक आयोजन आज
दुर्ग। गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर एनएसयूआई द्वारा सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रंग अर्जुन्दा का आयोजन 10 सितंबर को समय रात्रि 8 बजे से हाऊसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स परिसर, नया बस स्टैंड के सामने, हास्पिटल वार्ड, पचरी पारा दुर्ग में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री होंगे। अध्यक्षता विधायक दुर्ग अरुण वोरा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, मदन जैन, जी. सुरेश बाबे, प्रकाश सांखला, इंद्रजीत सिंह, श्याम सिन्हा, मोनू अडतिया, हितेश पटेल, बंटी शर्मा, शैलेश तिवरी, पार्षद व एमआईसी सदस्य दीपक साहू, छत्तीसगढ़ के परिवहन संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कबड्डी प्रशिक्षक ईश्वर यादव, रंगकर्मी नकुल महलवार, अंतर्राष्टÑीय वेटलिफ्टर खिलाड़ी रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित होंगे। अभय दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के मंचन के दौरान दुर्ग शहर की गणेशोत्सव समितियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले की विभिन्न हस्तियों का सम्मान कर उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा। अभय दुबे, विनीश साहू, राहुल सिंह, जयप्रकाश यादव, अतुल यादव, लुकेश वर्मा, भूपत यादव एवं एनएसयूआई के सदस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।