ड्यूटी पर तैनात जवानों को परोसा गया कीड़ा बिलबिलाता हुआ खाना, देखें VIDEO
प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़ा पाया गया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के दौरान बिलासपुर के बेहतराई स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात जवानों को कीड़ा बिलबिलाता हुआ खराब खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर में छत्तीसगढ़ वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) की भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान को परोसे गए खाने में जिंदा कीड़ा पाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाने की प्लेट में कीड़ा साफ देखा जा सकता हैं। भर्ती प्रक्रिया बहतराई स्टेडियम में चल रही थी। इस दौरान जवानों को यह अस्वास्थ्यकर खाना परोसा गया।
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20