तीन बूढ़ों ने महिला के साथ की सामूहिक दुष्कर्म
रायगढ़ । खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। तीन वृद्ध परिवार की ही एक महिला को घर के आंगन से उठाकर खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है । जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय पीड़िता जिस गांव में रहती है आरोपित भी उसी गांव में रहते हैं । वहीं आरोपित पीड़िता के बाप- दादा के उम्र के हैं और उसके रिश्तेदार भी हैं । बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति शिक्षक है , जिसने चार शादी की है । तीनों पत्नी में सबसे छोटी पीड़िता है वही पति वर्तमान में जेल में बंद है , ऐसे में वह अपने तीनों शौतन के साथ रह रही है । 13 जुलाई की रात करीब 10 बजे महिला अपने घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली थी । तभी तीनों आरोपित उसे दबोच लिए और उसका मुंह दबा कर उसे उठा कर गांव से दूर एक व्यक्ति के खेत में ले गए । इसके बाद आरोपियों ने बारी - बारी से उससे दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितो ने यह बात किसी को बताने पर पीड़ित सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी । जिससे पीड़िता काफी डर गई और चुप रही । जिससे आरोपियों का हौसला बढ़ता गया , ऐसे में वह थाने पहुंची और आपबीती पुलिस को बताई । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल आरोपितो के खिलाफ अपराध दर्ज कर पीड़िता को महिला अधिकारी से बयान के लिए रायगढ़ भेजा है।