VIDEO ओवैसी बंधुओं को 15 सेकेंड में देख लेने की धमकी, इस BJP सांसद के खिलाफ अपराध दर्ज

नई दिल्ली। बारामती से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं सांसद नवनीत राणा के खिलाफ विवादित बयान मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है।  उन्होंने ओवैसी बंधुओं को 15 सेकेंड में देख लेने की धमकी दी थी। हैदराबाद में भाजपा कैंडिडेट माधवी लता के प्रचार के लिए पहुंची राणा ने कहा था कि छोटा (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं। तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कहां से आए और कहां चले गए।

वहीं राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एक बार फिर पलटवार किया। बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘ ये लोग 15 सेकेंड की बात कहते हैं। क्या मैं मुर्गी का बच्चा हूं? बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। ओवैसी ने आगे कहा कि छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला। छोटा तोप है और सलार का बेटा है। छोटे को रोका हुआ है। हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा? एआईएमआईएम ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”तुमको मालूम क्या है? छोटा तोप, सलार का बेटा है, बहुत मुश्किल से समझाकर बिठाना पड़ता है उनको, किसी के बाप की भी सुनने वाला नहीं है वो।

असदुद्दीन ओवैसी के पलटवार का वीडियो

https://twitter.com/aimim_national/status/1788631024676765750?t=vww0XLTEkGIAZc1XrY6Wyw&s=19