दुर्ग जिले के इस कबड्डी प्लेयर ने बिलासपुर के जंगल में इंस्टाग्राम में लाइव आकर लगा ली फांसी

भिलाई। इंस्टाग्राम में लाइव आकर दुर्ग जिले का एक कब्बडी प्लेयर ने बिलासपुर के जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। 22 लोग उसे लाइव देखते रहे। कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। दुर्ग पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। बिलासपुर पुलिस की भी मदद ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय लक्की कुम्हारी थाना के जंजगिरी गांव का रहने वाला है। वहीं के मानसरोवर स्कूल में 12वीं का छात्र है और कबड्डी प्लेयर है। उसने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज पर एक वीडियो डाला, जिसमें वो बिलासपुर के जंगल में एक बबूल के पेड़ पर फांसी लगाते दिखा है। सुसाइड से पहले उसने अपने पापा को मैसेज किया कि बिलासपुर के जंगल आकर मुझे खोज लेना।