शोक सूचना: MIC सदस्य एकांश बछोर को पितृ शोक, नहीं रहें ओम प्रकाश बंछोर

शोक सूचना: MIC सदस्य एकांश बछोर को पितृ शोक, नहीं रहें ओम प्रकाश बंछोर

भिलाई। ओम प्रकाश बंछोर पिता स्व. शंकर लाल बंछोर, उम्र 73 वर्ष का निधन 12 मार्च बुधवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 13 मार्च को किया जाएगा। अंतिम यात्रा निवास स्थान- शॉप नंबर- 4 ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे श्रीमती चंद्रयायणी बंछोर के पति, नमिता वर्मा, मोनेश बंछोर और एकांश बछोर mic मेंबर नगर निगम भिलाई के पिता थे।