दुर्ग SP ने इस थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

दुर्ग SP ने इस थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने मोहन नगर थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा है कि निरीक्षक, नवी मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी, मौहम नगर, जिला-दुर्ग को तत्यवल प्रभाव से प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त अस्वाई तौर से रचित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है। अचानक आए इस आदेश से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है।