तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके, देखें VIDEO

नई दिल्ली। बुधवार को सुबह-सुबह  तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। सुबह आए इन झटकों से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था। वहीं बीजापुर, दांते वेवे, सुकामा में भूकंप का झटका सुबह 7:28 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.3 रिएक्टर स्कैन मापी गए।