बड़ी खबर:पटना का इलेक्ट्रीशियन भिलाई में डॉक्टर बन लोगों के जान के साथ कर रहा खिलवाड़, समाचार पढ़कर आपके भी उड़ जाएंगे होश

मरीज बनकर पहुंचा था आजाद हिन्द टाइम्स का संवाददाता, वार्डवासियों द्वारा कई दिनों से की जा रही थी फर्जी डॉक्टर की शिकायत

बड़ी खबर:पटना का इलेक्ट्रीशियन भिलाई में डॉक्टर बन लोगों के जान के साथ कर रहा खिलवाड़, समाचार पढ़कर आपके भी उड़ जाएंगे होश

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला स्थित भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में विगत एक वर्ष से पटना का इलेक्ट्रीशियन डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करते हुए उनके स्वास्थ्य के साथ जानलेवा लिखवाड़ कर रहा है। वार्डवासियों की सूचना पर जब आजाद हिन्द टाइम्स की टीम इस फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक में पर पहुंचा तो व्यवस्था देख उनका माथा चकरा गया। समाचार पढ़कर शायद आप लोगों के भी होश उड़ जाएंगे। ज्ञात हो कि दुर्ग जिला सीएमओ डॉ. जेपी मेश्राम के निर्देशन में लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं कई ऐसे क्लिनिक भी मौजूद हैं जिनके पास दवाखाना खोलने के लिए कोई लाइसेंस तक नहीं है। ऐसे फर्जी डॉक्टरों द्वारा गली मोहल्लों में क्लिनिक खोल लोगों के जान के साथ लिखवाड़ किया जा रहा है। जो कि एक गंभीर विषय है।
प्रियदर्शनी मार्केट, दुर्गा रोड, साईं मेडिकल व जगन्नाथ किराना दुकान के पास, जोन-3 खुर्सीपार भिलाई में डॉक्टर महेन्द्र कुमार के नाम से एक क्लिनिक संचालित है। डॉक्टर ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनका पूरा नाम महेन्द्र कुमार चौधरी (उम्र 32 वर्ष) पिता रामजीवन चौधरी है। फर्जी डॉक्टर साहेब मूलत बिहार पटना के सिपारा जिले का निवासी है। फर्जी डॉक्टर महेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि वह पहले पटना में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। इससे उसका घर नहीं चलता था तो किसी डॉक्टर के पास तीन माह कम्पाउंडर का काम किया और एक साल पहले भिलाई में आकर रातों रात डॉक्टर बन लोगों का इलाज करने लगा। उसने बताया कि कुछ दिन गुजरात में भी मजदूरी का काम किया था।

नहीं है किसी भी प्रकार का लाइसेंस
महेन्द्र कुमार चौधरी के पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है। हमारी टीम जब वहां पहुंचा तो देखा कि एक ही इंजेक्शन कई लोगों के लिए प्रयोग किया जा रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि इस फर्जी डॉक्टर के पास दूसरे राज्यों से गाड़ी भरकर दवाईयां पहुंचाया जाता है। जानकारी के अनुसार फर्जी डॉक्टर महेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा  गर्भपात कराने जैसे कई गैरकानूनी कार्य भी किया जाता है।

होगी कार्रवाई-डॉ. मेश्राम
इस विषय में जब दुर्ग जिला सीएचएमओ डॉ. जेपी मेश्राम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।