निकुम के भागवत पटेल बने सरपंच, जीत के बाद ग्रामीणों ने किया जोशीला स्वागत

भागवत पटेल ने मतदाताओं का किया आभार व्यक्त

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES

दुर्ग। ग्राम पंचायत निकुम के विकास के लिए ग्रामीणों को एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी जो न केवल योग्य हो, बल्कि गांव के हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथी बने। भागवत पटेल का नाम इस दिशा में सबसे उपयुक्त था। यही कारण है कि 17 फरवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने सरपंच पद के प्रत्याशी निकुम के योगी कहलाने वाले हनुमान भक्त भागवत पटेल को कांच की गिलास पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। जैसे ही सरपंच पद के विजेता प्रत्याशी भागवत पटेल के नाम की घोषणा की गई, पूरा गांव खुशी से झूम उठा। ग्रामीणों द्वारा रंग गुलाल और मुंह मीठा करवाकर सरपंच भागवत पटेल का जोशीला स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सरपंच भागवत पटेल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। बता दें कि ग्राम पंचायत निकुम में 20 वार्डों में सरपंच पद के लिए 16 प्रत्याशी तथा पंच के 20 पद के लिए करीब 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

निकुम के योगी नाम से फेमस भागवत पटेल सुयोग्य, कर्मठ, शिक्षित और मृदुभाषी हैं। उनका जीवन समर्पण और ईमानदारी का प्रतीक है। भागवत पटेल ने हमेशा समाज में अपनी सेवाओं से लोगों का विश्वास जीता है। उनका उद्देश्य न केवल ग्राम पंचायत निकुम का विकास करना है, बल्कि गांव के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करना भी है। उन्होंने हमेशा गांव के विकास के लिए काम किया है और भविष्य में भी यही निरंतरता रखने की उम्मीद ग्रामीणों को है। उनकी नीतियों और नेतृत्व से हम अपने गांव को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं। ताकि ग्राम पंचायत निकुम का समग्र विकास हो सके और यहां रहने वाले सभी लोग खुशहाल और समृद्ध हो सकें।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES