ट्रेनों में उमड़ी भीड़ के कारण छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द

ट्रेनों में उमड़ी भीड़ के कारण छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द

रायपुर। महाकुंभ में शामिल होने प्रयोगराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्पेशल ट्रेनों के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या इस कदर बढ़ गई की प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थलों में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब ट्रेनें रद्द की जा रही है।, जिसमें सारनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ मेले में अत्यधिक भीड़ के कारण रेलवे ने दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया है। परिचालनिक कारणो से गाड़ी संख्या 15160/15159 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 19 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस और दिनांक 21 फरवरी को छपरा से दुर्ग चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।