कोयला चोरी मामले में 2 ईंट भट्ठों का संचालक गिरफ्तार

कोयला चोरी मामले में 2 ईंट भट्ठों का संचालक गिरफ्तार

बिश्रामपुर। एसइसीएल की रेहर भूमिगत खदान परिसर में चोरों द्वारा जबरन घुसकर करीब दो माह में सवा दो लाख रुपये से अधिक लागत का 160 टन कोयला चोरी कर ले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मानी क्षेत्र के दो ईंट भट्ठों से 140 टन कोयला बरामद कर दोनों भट्ठा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोयला खदानों से भारी मात्रा में कोयला चोरी किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस के एक्शन में आते ही कोयला तस्करों में खलबली मच गई है। पिछले पखवाड़े भर से एसईसीएल की रेहर खदान समेत गायत्री खदान व आमगांव ओपन कास्ट परियोजना से ग्रामीणों द्वारा भारी मात्रा में कोयला चोरी कर कोयला तस्करों को बेचा जा रहा था। आमगांव खदान में दर्जनों की संख्या में जबरन घुसकर ग्रामीणों द्वारा कोयला चोरी किए जाने की शिकायत एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सूरजपुर एसपी से की गई थी।