मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइकें बरामद

मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार, 11 बाइकें बरामद

बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले की बसंतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 20 हजार रुपए है।

 थाना बसंतपुर प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूपपुर निवासी कुछ युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगजीवन कुशवाहा और राजेश रवि को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की मोटरसाइकिल होने की बात स्वीकार की।  इसके बाद पुलिस ने उनके बताए अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, जिसमें कई इलाकों से अलग-अलग रंगों और कंपनियों की 11 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद वाहनों की जांच से पता चला कि ये बाइकें अलग-अलग जिलों से चोरी की गई थीं। सभी मोटरसाइकिलों के मालिकों और संबंधित थानों को जानकारी भेज दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. जगजीवन कुशवाहा पिता ज्योति प्रकाश कुशवाहा (25 वर्ष)

  2. राजेश रवि पिता शिवकुमार रवि (26 वर्ष)

  3. सनी कुशवाहा पिता शंकर कुशवाहा (24 वर्ष)

  4. अनुज यादव पिता स्व. माणिक चंद यादव (20 वर्ष)

  5. सिरिया राम अग्रहरिया पिता अर्जुन अग्रहरिया (19 वर्ष)

  6. देववरण पिता प्रभोश राम (26 वर्ष)

  7. रवि चरण पिता जगदीश लाल (19 वर्ष)

  8. राहुल प्रजापति पिता लुकेश प्रजापति (23 वर्ष)

  9. संदीप अग्रहरिया पिता रामनेश अग्रहरिया (24 वर्ष)

  10. रंजन विश्वकर्मा पिता नानक विश्वकर्मा (22 वर्ष)