मकान मालिक ने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
किराया लेने गया था, बच्ची को अकेली पाकर किया घिनौना काम
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। उससे रेप उसके ही मकान मालिक ने किया है। वह किराया लेने आया था। मगर किसी बहाने से रुका गया। इसके बाद उसने देखा की बच्ची अकेली है तो उससे रेप किया और भाग निकला था। मगर अब परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। उरगा इलाके का रहने वाला दाऊराम बरेठ(46) का सीएसईबी चौकी इलाके में भी घर है। उसने इस घर को किराए पर दे रखा है। वो हर महीने किराया लेना आता है। इस 6 जुलाई को भी वह किराया लेने आया था। बताया गया कक्षा-4वीं में पढ़ने वाली बच्ची उस वक्त घर में अकेली थी। उसके माता पिता काम से कहीं बाहर गए हुए थे। मकान मालिक के घर पहुंचने पर लड़की ने उसे किराया दे दिया। लेकिन आरोपी दाऊराम ने कह दिया कि बेटा मैं थक गया हूं। यहीं आराम करूंगा। इसके बाद वह वहीं खाट लगाकर लेट गया था। कुछ देर बाद वह लड़की के पास गया और उसने बच्ची से रेप किया। फिर वहां से भाग निकला था। इधर जब बच्ची के परिजन घर पहुंचे, तब उन्हें बच्ची ने पूरा मामला बताया। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की। लेकिन आरोपी फरार था। इस बीच मंगलवार को पुलिस को पता चला कि आरोपी किसी काम से अपने घर आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।