साइड इफेक्ट्स के खुलासे के बाद फार्मा कंपनी ने कोविशिल्ड वैक्सीन को मार्केट से वापस लेने का लिया निर्णय

साइड इफेक्ट्स के खुलासे के बाद फार्मा कंपनी ने कोविशिल्ड वैक्सीन को मार्केट से वापस लेने का लिया निर्णय

नई दिल्‍ली. एस्‍ट्राजेनेका द्वारा डेवलप कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर मचे बवाल के बीच दवा निर्माता कंपनी अब दुनियाभर से अपने टीके को वापस ले रही है. कुछ दिनों पहले ही फर्मास्‍यूटिकल कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने एक कोर्ट में वैक्‍सीन के खतरनाक साइड इफेक्‍ट की बात स्‍वीकार की थी. इसके बाद कंपनी की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर वापस ले रही है। पहले कंपनी वैक्सीन के दुष्प्रभावों को भी स्वीकारा था, हालांकि फार्मा दिग्गज का कहना है कि वैक्सीन को बाजार से किसी और कारण से हटाया जा रहा है।

दिग्‍गज दवा निर्माता कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन की एक अदालत में कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट की बात स्‍वीकार की थी. 50 से ज्‍यादा लोगों ने एस्‍ट्राजेनेका की ओर से विकसित कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन वेक्‍सजेव्रिया को लेकर सवाल उठाए गए थे. हालांकि, कंपनी का कहना है कि वेक्‍सजेव्रिया वैक्‍सीन का साइड इफेक्‍ट रेयर है. ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, साइड इफेक्‍ट को लेकर मच बवाल के बाद एस्‍ट्राजेनेका की ओर से वैक्‍सीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.