घरेलू हिंसा की हदें पार: महिला को बंधक बनाकर गर्म चिमटे से जलाया, मोबाइल पर चैटिंग के शक में पत्नी को तंदूर बना दिया

घरेलू हिंसा की हदें पार: महिला को बंधक बनाकर गर्म चिमटे से जलाया, मोबाइल पर चैटिंग के शक में पत्नी को तंदूर बना दिया

बलरामपुर, 19 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। त्रिकुण्डा थाना पुलिस ने एक महिला को बंधक बनाकर उस पर बर्बरता करने वाले पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। "आजाद हिन्द Times" अपील करता है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के ऐसे मामलों में समाज और प्रशासन को पूरी सख्ती से खड़ा होना चाहिए। पीड़िता को न्याय दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता रितु तिवारी, निवासी ग्राम शारदापुर, ने 18 जुलाई को थाना त्रिकुण्डा में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति आकाश तिवारी, सास ताराबती और ससुर हरिशंकर तिवारी ने मिलकर उसे बंधक बनाकर क्रूर यातनाएं दीं। रितु ने बताया कि 3 जुलाई 2025 की रात को पति ने उसे मोबाइल पर चैटिंग करते हुए देख चरित्र शंका की। इसी बात पर गुस्से में पति ने डंडे से मारपीट शुरू की और फिर सास-ससुर भी मिल गए। तीनों ने मिलकर महिला को पीटा, पानी में डुबोया और फिर हाथ-पैर बांध दिए।

???? गर्म चिमटे से चेहरा, हाथ-पैर और पीठ पर दागा

इसके बाद आरोपियों ने लोहे के चिमटे को गैस चूल्हे पर गर्म किया और उसके चेहरे, पीठ, हाथ और पैरों पर दाग दिया। शरीर का एक बड़ा हिस्सा झुलस गया, और पीड़िता की हालत गंभीर हो गई। महिला को 9 दिनों तक रस्सियों से बंधे एक कमरे में बंद रखा गया। जब वह बेहोश हुई, तो उसकी छोटी बच्ची ने रस्सियां खोली। बाद में उसके पिता अलोपी पांडेय को जानकारी मिली और 12 जुलाई को वह बेटी को अपने साथ लेकर इलाज के लिए निकले।

पहले भी हो चुकी थी शिकायत

पीड़िता ने बताया कि पहले भी वह पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित की जा चुकी है। पहले रघुनाथनगर थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन समझौते के बाद वह वापस पति के साथ रहने लगी। अब पति ने दूसरी महिला से शादी भी कर ली है और उससे एक बेटी भी है।

पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार

त्रिकुण्डा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की। पीड़िता का वाड्राफनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर जलने और चोटों की पुष्टि की।

थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र के नेतृत्व में गठित टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि घटना की रात उन्होंने मिलकर महिला को पीटा और गर्म चिमटे से जख्मी किया।

सबूत के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, लोहे का चिमटा, रस्सी और गमछा को घटनास्थल से बरामद किया और सभी सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1)(2), 127(3), 287.85, 82(1), और 3(5) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी व्यास नारायण चुरेंद्र,  उ नि जवाहर तिर्की, स उ नि गोपाल राम, प्र आर विजय टोप्पो, आरक्षक लखेश्वर बघेल, विनोद आयाम, बबलू बेक, नरेन्द्र कश्यप म आरक्षक समुद्री यादव का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीगण
1. आकाश तिवारी पिता हरिशंकर तिवारी उम्र 30 वर्ष. 
2. ⁠हरिशंकर तिवारी पिता वंसधारी तिवारी उम्र 75 वर्ष, 
3. ⁠तारावती तिवारी पति हरिशंकर तिवारी उम्र 65 वर्ष, सभी सकीनान शारदापुर थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर रामानुजगंज (छ ग )