राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध खेलों का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध खेलों का हुआ आयोजन

भिलाई। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया एवं खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
खेल दिवस के अवसर पर प्रात: 10 बजे से पन्त स्टेडियम सेक्टर-1 में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नगर के अनेक प्रतिभावान खिलडिय़ों ने अपने शानदार खेलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) सूरज सोनी उपस्थित थे। इस अवसर पर खेल दिवस की महत्ता पर अपने विचार प्रकट करने के उपरांत उन्होंने इस्पात नगरी की खेल प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।
इसी क्रम में अपरान्ह 2.00 बजे से सेक्टर-9 खेल परिसर में फूटबाल मैच का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) डॉ ए के लाल, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज एवं उप महाप्रबंधक (शिक्षा) राजेन्द्र प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) ओ पी सागर, छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के सचिव जीडी गाँधी एवं मोहन लाल उपस्थित थे। 
राष्ट्रीय खेल दिवस की संध्या पर 6 बजे से इनडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर में बैडमिंटन मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य स्तरीय युवा खिलाडिय़ों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) पवन कुमार उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) सूरज सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-कार्यपालक निदेशालय) एच शेखर उपस्थित थे।
इस अवसर पर पवन कुमार ने अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद की महान भूमिका को रेखांकित किया साथ ही खेल के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन व खेल प्रेमियों के समर्पण का भी उल्लेख कर उनकी सराहना की। पवन कुमार ने इस अवसर पर इस्पात नगरी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों का उल्लेख करते हुए उप महाप्रबंधक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सहीराम जाखड़ के खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। 
राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग ने शालेय बच्चों और खिलाडिय़ों के लिए, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग ने ग्रामीण बच्चों और खिलाडिय़ों के लिए ग्राम मचान्दुर में और संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग ने किया। उपरोक्त आयोजन सहीराम जाखड़ के मार्गदर्शन व अभिजीत भौमिक के कुशल संयोजन में किया गया।