मधुबन बार के बाहर चाकूबाजी: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

मधुबन बार के बाहर चाकूबाजी: दुर्ग पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। शुक्रवार की रात्रि पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत महाराजा चौक स्थित मधुबन बार के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना में पलास श्रीवास्तव को पेट और पैर में गंभीर चोंटे आई है और अस्पताल में भर्ती है। आज सोमवार को घायल के परिजनों ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को आवेदन सौंपते आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में धारा 307 जोडऩे की मांग की है। ताकि आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिल सके।
ज्ञात हो कि कसारीडीह निवासी पलास श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष पिता राजीव श्रीवास्तव के पेट और पैर में चाकू लगने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हुए है। परिजनों के शिकायत के बाद पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 142/2023 धारा 294, 506, 323, 324,34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शंकर मंदिर के पास फोकटपारा कसारीडीह निवासी रमन यादव पिता ईश्वरी यादव उम्र 26 साल तथा जुबैद बेग पिता गुलजार बेग उम्र 18 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

आदतन अपराधी है आरोपीगण-प्रवीण
घायल पलास श्रीवास्तव के बड़ा भाई प्रवीण श्रीवास्तव ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा को सौंपे शिकायत पत्र में कार्रवाई को लेकर असंतुष्टता प्रकट करते हुए कहा है कि थाना पद्यमनाभपुर, दुर्ग अन्तर्गत मधुबन बार के पास दो बदमाशों  द्वारा पलाश श्रीवास्तव के साथ गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से जान से मारने की उद्देश्य से जांघ एवं पेट पर घातक वार किया गया है। यदि पलाश श्रीवास्तव अपना बचाव नहीं करता तो नि:संदेह पूरा हथियार उसके पेट में घुस जाता एवं उसकी मृत्यु हो सकती थी। इस संबंध में पद्यनाभपुर पुलिस के द्वारा प्रकरण क्रमांक- 142/2023 में धारा 294, 506, 323, 324, 34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत आरोपी रमन यादव जुनैद बेग के विरूद्ध कार्रवाई हुई है। वर्तमान में पलाश श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत काफी गंभीर है। पुलिस के द्वारा उक्त प्राण घातक हमला में उचित धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि योजनाबद्ध तरीके से प्राणघातक हमला में कर घायल करने वाले आरोपीगण के खिलाफ धारा 307 के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए। उक्त आरोपीगण पूर्व से ही अपराधी है तथा उनके विरूद्ध पूर्व में भी धारदार हथियार से लोगों को भयभीत करने एवं मारपीट करने के संबंध में शिकायत हो चुकी है।