जय शक्ति आश्रम निकुम के संत श्री माता जी ने भक्तों को दिया आशीर्वाद, देखें VIDEO
तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ में शामिल होने दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु, कर रहे ऊँ नमो भगवते सदाशिवाय मंत्र का जाप
- सैकड़ों मंत्र जाप के साथ हवन कुंड में दी गई पूर्णाहुति
- प्रति दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञाहुति का आयोजन
दुर्ग। तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ में शामिल होने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे है। आयोजन के तीसरे दिन 1 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हवन का आयोजन किया गया। तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम के संस्थापक संत श्री माता जी ने उपस्थित भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। यह आयोजन 6 अप्रैल तक चलेगी। बने रहे आजाद हिन्द Times के साथ। संत श्री माता जी के आशीर्वाद से आप सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हों।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ स्थित तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। 1 अप्रैल को आयोजन का तीसरा दिन था। वीरभद्र महायज्ञ महायज्ञ में शामिल होने और संत श्री माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करने सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आश्रम पहुंच रहे है। संत श्री माता जी के आसन ग्रहण के साथ ही महायज्ञ प्रारंभ की गई। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सैकड़ों मंत्र जाप के साथ हवन कुंड में पूर्णाहुति दी गई। हवन सामग्री को मंत्रों के साथ अग्नि में अर्पित करते हुए हर आहुति के बाद "स्वाहा" शब्द का उच्चारण किया गया जो अग्नि देव को भोग लगाने का प्रतीक है। महायज्ञ समाप्ति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को दूध और जल चढ़ाए।