Big Breaking: भिलाई के घड़ी चौक स्थित सिन्हा नर्सिंग होम को SDM ने किया सील, नहीं था एक भी क्वालीफाई डॉक्टर

Big Breaking: भिलाई के घड़ी चौक स्थित सिन्हा नर्सिंग होम को SDM ने किया सील, नहीं था एक भी क्वालीफाई डॉक्टर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला स्थित सुपेला घड़ी चौक में स्थित सिन्हा नर्सिंग होम को लोगों से मिल रही लगातार शिकायत के बाद आखिरकार आज शनिवार को एसडीएम ने सील कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने सिन्हा नर्सिंग होम सुपेला, सुपेला नर्सिंग होम सहित कई अन्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन नर्सिंग होम में भारी गड़बड़ी पाई गई। एसडीएम ने पाया कि वहां एक भी क्वालीफाइड डॉक्टर मौजूद नहीं था। एसडीएम ने नर्सिंग होम संचालकों को व्यवस्था में सुधार लाने कहा और तब तक खुद से अपने नर्सिंग होम बंद कर मरीजों को जिला अस्पताल शिफ्ट करने निर्देश दिए। नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान काफी सख्त दिखे और नर्सिंग होम संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने संस्थानों की स्थिति सुधार लें अन्यथा हमेशा के लिए सील कर दिया जाएगा। जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता तब तक खुद से नर्सिंग होम बंद रखें। एसडीएम ने निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
निरीक्षण के बाद चर्चा करते हुए लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आज भिलाई के सिन्हा नर्सिंग होम व सुपेला नर्सिंग होम सहित कुछ अन्य जगह जांच की गई। इन नर्सिंग होम में काफी अव्यवस्था देखने को मिली है। इस दौरान इनके संचालकों को चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि इन नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को देखने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं हैं और तो और इन्हें यह भी पता नहीं कि मरीज को बीमारी क्या है? यहां भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा और जब तक व्यवस्था सुधर नहीं जाती तब इनके संचालकों को खुद से इन नर्सिंग होम को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। गड़बड़ हुई तो भविष्य में इन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।