दुर्ग रेलवे स्टेशन में हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ रहे लोको पायलट की पैर फिसलने से मौत

दुर्ग रेलवे स्टेशन में हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ रहे लोको पायलट की पैर फिसलने से मौत

दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन में रविवार को खुद रेलवे का कर्मचारी इतनी बड़ी गलती कर बैठा। वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगा और पैर फिसलने से उसकी जान चले गई। मृतक लोको पायलट था और चलती हुई पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ रहा था तभी पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आने से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

दुर्ग जीआरपी ने बताया कि कल ट्रेन नंबर 12843 पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। ट्रेन 10ः38 पर आई और 10ः45 उसका डिपार्चर टाईम था। बजे रवाना होना था। लोको पायलट हीरालाल साहू को गुड्स लेकर डोंगरगढ़ जाना था। सिग्नल मिलने पर अहमदाबाद एक्सप्रेस स्टेशन से चल दी थी। लोको पायलट हीरालाल दौड़ते हुए आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो ट्रेन के नीचे आ गया। उसके ऊपर से ट्रेन गुजरने से उसका शरीर दो भागों में बंट गया। स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक के वर्मा, जीआरपी और मुख्य स्टेशन प्रबंधक भी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।