सट्टा खिलाने वाले 4 लोगों को मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो मोबाइल सहित 19 हजार नगदी जब्त
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने सट्टा के खिलाने वाले 4 लोगों को 19 हजार रुपए, 2 मोबाइल और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ सटोरियों द्वारा अंको के सामने रूपये पैसों का दांव लिखकर सट्टा खिलवा रहे है। सूचना पर बैंकर वैभव रमणलाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ अलग-अलग टीम रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुए स्थान गिरधारी नगर उरला फाटक के पास एवं ग्रीन चौक दुर्ग में पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी सोनू सुलाखे पिता लालाजी सुलाखे उम्र 35 साल साकिन ग्रीन चौक वार्ड नंबर 25 दुर्ग, भोला चन्द्राकर पिता संतोष चन्द्राकर उम्र 19 साल साकिन नहरपार उरला दुर्ग, लुमेश देवांगन उर्फ बॉबी पिता किरेन्द्र देवांगन उम्र 20 साल साकिन अम्बेडकर चौक शंकर नगर दुर्ग तथा यशवंत चन्द्राकर पिता चन्द्र प्रकाश चन्द्राकर उम्र 21 साल साकिन बैगापारा शीतला मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को मौके पर सट्टा खिलवाते पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 19058 रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी सी. एस. पी. दुर्ग ए.डी. टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, गौर सिंह, भरथरी निषाद, थॉमसन पीटर, नासिर बक्श, कमलेश यादव, प्रशांत पाटनकर एवं थाना मोहन नगर से आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, नवीन यादव एवं आसिफ खान की विशेष भूमिका रहीं ।