मोबाइल में दोस्ती फिर दिल्ली से भिलाई पहुच किया रेप, छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दुर्ग। मोबाइल के माध्यम से जान पहचान के बाद शादी का झांसा देकर लड़की के साथ रेप कर फरार होने वाले आरोपी को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (N) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.08.2022 को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जान पहचान का दोस्त सौरभ कुमार जाट निवासी रोहिणी सडक नं 18 मदानगढ़ी नई दिल्ली से लगभग 09 माह पूर्व से मोबाईल के माध्यम से जान पहचान हुई थी एवं बातचीत होती रहता था। दिनांक 19.08.2022 को आरोपी सौरभ कुमार द्वारा भिलाई आकर प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर संबंध बनाया और बिना बताये दिल्ली चला गया और उसकी छोटी बहन के मोबाईल पर फोन कर तुझे जो करना है कर ले मैं अब तुझसे शादी नहीं करूंगा बोलकर शादी करने से इंकार कर दिया। लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सौरभ कुमार घटना दिनांक के बाद से अपने सकूनत या निवास स्थान से फरार होकर लूक झिपकर रह रहा था कि दिनांक 04.02.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सौरभ कुमार कैलाश चौक शारदापारा तालाब के पास घूम रहा है कि सूचना पर थाना छावनी पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ रवाना होकर कैलाश चौक शारदापारा तालाब के पास आरोपी सौरभ कुमार को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया जिसे थाना छावनी लेकर वापस आये एवं पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को आज दिनांक 04.02. 2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, सउनि डेरन सिंह राजपूत, अजय सिंह प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, जसपाल सिंह एवं आरक्षक आकाश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही ।