प्रेम विवाह से नाखुश पिता ने रात के अंधेरे में पत्नी और बेटियों पर तलवार से किया जानलेवा हमला
एक बेटी की मौके पर मौत, दो बेटी और मां की हालत गंभीर
हत्या के बाद कतिल पिता ने खुर्सीपार थाने में जाकर किया सरेंडर
भिलाई। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे एक पिता ने सोते हुए तीन बेटियों और पत्नी पर तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे 18 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आरोपी पिता ने लोगों से पिटने की डर से खुर्सीपार थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 307, 302 तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सेक्टर-6 कंट्रेाल रूम में पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने गिरफ्तार आरोपी अमरदेव राय पिता कन्हैया राय उम्र 42 वर्ष निवासी क्वा. नंबर 01/डी, केएलसी सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई को पत्रकारों के समक्ष पेश किया। आरोपी ने बताया कि वह ट्रेलर चलाने का काम करता था। मूलत बिहार के छपरा जिले का रहने वाला आरोपी अमरदेव राय खुर्सीपार में सन् 2004 से रह रहा था। बड़ी बेटी वंदना सिंह उम्र 20 वर्ष ने करीब डेढ़ वर्ष पहले घर से भागकर मुहल्ले के ही अभिषेक सिंह से प्रेम विवाह किया था। उसने बेटी को वापस लाने कई प्रयास किया लेकिन वह नहीं आई। प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारने का प्लान पहले ही कर बना लिया था। आरोपी पिता ने तीन दिन पहले जंग लगे तलवार को 500 रुपए देकर धार करवाया। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे बाजु कमरे में पत्नी देवंती राय उम्र 40 वर्ष, बड़ी बेटी वंदना सिंह पति अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष, प्रीति राय उम्र 17 वर्ष, 18 वर्षीय ज्योति राय सहित उसका 12 वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय पोती सो रहे थे। आरोपी पिता ने रात के अंधेरे कमेरे में तलवार लेकर प्रवेश किया और लाथ मारकर बड़ी बेटी वंदना को नींद से जगाने का प्रयास किया। ऐसे में सभी लोग जाग गए और पिता का विरोध करने लगे। पिता ने अंधेरे कमरे में करीब 15 से 20 मिनट तक तीन बेटियों और पत्नी पर तलवार से प्राणघातक हमला करने लगा। चीख पुकर की आवाज सुनकर मोहल्ले वासियों की भी नींद खुल गई और इकट्ठे होने लगे। इस बीच एक लड़की घायल अवस्था में घर से निकली और मोहल्लेवासियों को पिता के द्वारा तलवार से उसकी बहन और मां को घायल किए जाने की जानकारी दी। मोहल्लेवासियों को एकत्रित होता देख आरोपी पीछे के दरवाजे से भागकर खुर्सीपार थाने में आत्मसमर्पण किया। मोहल्लेवासियों नेे पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और तो देखा कि 18 वर्षीय ज्योति राय की मौत हो चुकी है। वहीं गंभीर रूप से घायल देवंती राय उम्र 40 वर्ष, वंदना सिंह उम्र 20 वर्ष, प्रीति राय उम्र 17 वर्ष को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाए। इस दौरान घर में आरोपी का 12 वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय पोती भी घर में थे लेकिन आरोपी ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। गंभीर हालत में होने से तत्काल 112 तथा पेट्रोलिंग वाहन से चारों को शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा ज्योति राय को मृत घोषित किया गया तथा अन्य हताहतो की गंभीर स्थिति होने से जिला अस्पताल दुर्ग रिफर किया गया। जिला अस्पताल दुर्ग में प्राथमिक उपचार पश्चात हताहतो की स्थिति गंभीर होने से शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रिफर कर भर्ती किया गया है।
हत्या के नियत से बिस्तर के नीचे छिपा रखा था तलवार
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल युनिट रायपुर एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा घटना का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किया गया। आरोपी से घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी की बड़ी बेटी वंदना डेढ वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से घर के पीछे रहने वाले लड़के अभिषेक सिंह से विवाह कर ली थी, उसके बाद से आरोपी के घर उसकी लड़की का आना जाना बिल्कुल बंद था किंतु आरोपी की पत्नि का पेट का ऑपरेशन होने के बाद अपनी बड़ी बेटी वंदना को देखभाल हेतु उसके ससुराल केएलसी खुर्सीपार से अपने घर केएलसी खुर्सीपार दुसरी गली जहां रहती थी वहां बुला लिया था। और आरोपी गुजरात ट्रक लेकर गया हुआ था जो उसके परिवार वालो ने बताया कि वंदना को घर बुला लिये है अभी यहीं रहेगी और आरोपी को उसके परिवार वालो के द्वारा कहा गया कि वंदना आ गयी है और हम लोग फिरहाल उसे रखेंगे और जब आरोपी ने विरोध किया तो उसके परिवार वाले पत्नि एवं बेटी कहने लगे कि तुम कुछ नहीं कर पाओगे। तब आरोपी बहुत नाराज हो गया, भागी हुई लडकी के घर में रहने तथा परिवार वालो के द्वारा उसका पक्ष लेने तथा आरोपी को अपमानित करने से आरोपी द्वारा घटना के तीन दिवस पूर्व घटना कारित करने का निश्चय कर लिया, तथा अपने पास रखी पुरानी तलवार को छिपाकर छावनी चौक में धार करवाया और अपने कमरे के बिस्तर के सिरहाने छिपाकर हत्या कारित करने के नियत से रख लिया। कल रात्रि करीबन 03:30 बजे आरोपी नियत दिनों के अनुसार तलवार छुपाकर सोया था, तथा आरोपी की पत्नि एवं तीनों बेटी, आरोपी का बेटा एवं नाती दुसरे कमरे में सोये थे। जहां की लाईट बंद थी आरोपी द्वारा निर्धारित ढंग से बच्चो के कमरे मे जाकर अपने दोनो हाथ से तलवार पकडे पलंग के बीच जमीन मे सो रही अपनी बेटी को पैर से ठोकर मार तथा चिल्ला कर उठाते हुये तलवार से हमला किया गया। जिस पर चिख-चिल्लाहट की आवाज सुन आरोपी की पत्नि एवं अन्य दोनो बेटीयां आरोपी की तरफ बढऩे रोकने पर आरोपी द्वारा सभी पर ताबडतोड वार किये गये। जब चारो जमीत परं धराशायी हो गये, तब आरोपी को बाहर रोड की ओर से आवाज सुनायी देने पर आरोपी द्वारा पीछे का दरवाजा खोलकर भागने लगा। आरोपी के निशांदेही पर आलाजरब जप्त कर अग्रिम जांच विवेचना जारी है।