यातायात पुलिस दुर्ग की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही वाहन चालकों पर लगाया 85 लाख रुपए का जुर्माना
दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट चलाते 3926 चालकों पर कार्रवाई

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 3 माह में 20,145 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 85 लाख रुपए से अधिक समन शुल्क वसूल किया है। सबसे अधिक दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट चलाते 3926 चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं आपरेशन- सुरक्षा अभियान के तहत 141 शराब पीकर वाहन चलाते, माल वाहक में सवारी ले जाते 53 एवं 69 भारी वाहन नो एंट्री में प्रवेश करने वालों पर भी जुमार्ना लगाया गया। संदिग्ध वाहनो की भी चेकिंग की जा रही है साथ ही वाहन में हुटर, नीली बत्ती एवं सायरन लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला द्वारा यातायात नियमो का पालन न करने वाले पर सख्ती बरतने के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) दुर्ग सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 03 माह में कुल-20145 यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए *85लाख 48 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किये गये है। यातायात पुलिस के इस कार्यवाही में सबसे अधिक दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट ना लगाने सें और किसी दुर्घटना में होनी वाली मौत को कम करने के लिये हेलमेट पर सख्ती हेतु कुल -3926 वाहन चालको पर एवं सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न करने आवागमन के मार्ग में बाधा उत्पन्न करने वाले 2891 वाहन चालको पर मोटर व्हीकट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज गति वाहन चालन, मोबाईल का उपयोग करते वाहन चलाने वाले, यातायात संकेत का उल्लंघन करने वाले, चार पहिया वाहन काली फिल्म लगाने वाले एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही संदिग्ध वाहन एवं वाहनो में हुटर, नीली बत्ती एवं सायरन लगाकर घूमने वाले वाहन चालको के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबधित थानो के सुपुर्द किया गया। साथ ही "आपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत 141 नशे में वाहन चलाते, 53 माल वाहक में सवारी ले जाते, एवं 69 नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस दुर्ग यातायात पुलिस आम नागरिको से अपील करती है कि वें स्वयं एवं दूसरो की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।