आदतन बदमाश हत्याकांड मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस के हिरासत में अब तक कुल 6 आरोपी

भिलाई। चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में मोहन नगर थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश अवतार मरकाम को मौत के घाट उतारने वाले दो फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस प्रकार गैंगस्टर तपन सरकार के भांजा सहित अब तक कुल 6 आरोपी पुलिस हिरासत में है।
प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थी परीक्षा मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर मेरे बेटे अवतार मरकाम को दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था। जहॉ आकाश मजूमदार उर्फ सोना अपने साथी दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम को गाल, कान, सीने में धारदार हथियार से हमाल कर हत्या कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगॉव में अपराध क्रमांक 104/25, धारा धारा 103(1), 3(5) बी एन एस पजींबद्व कर विवेचना में लिया गया।
एसीसीयु, चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरूषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। गठित विशेष टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल निरीक्षण कर घटना के संबंध में गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी प्राप्त की गई। सभी आरोपियों को चिन्हाकित कर पता तलाश बाद आरोपी गैंगस्टर तपन सरकार का भांजा अकाश मजुमदार उर्फ सोना, मुकेश चौहान उर्फ चिरा, अमन साहू उर्फ मशान साहू एवं होरी लाल पटेल उर्फ बाती को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। फरार आरोपी दीपक ठाकुर एवं अपराधिक षडयंत्र में शामिल मुकेश्वर साहू उर्फ राजा साहू जो आरोपी दीपक ठाकुर को भागने में मद्द कर रहा था। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा था। फरार आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों की पतासाजी कर जिले के सरहदी ईलााकें रायपुर, धमतरी, बालोद मे दबिश दी जा रही थी इस दौरान मुखबिर से आरोपी दीपक ठाकुर एवं राजा साहू के रूआंबांधा बस्ती में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी कर आरोपी दीपक ठाकुर एवं राजा साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।