कर्नाटका बैंक दुर्ग के 111 खातों में सायबर ठगी के 86,33,247 रुपए हुए जमा, बोरसी का युवक सहित 35 आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटका बैंक दुर्ग के 111 खातों में सायबर ठगी के 86,33,247 रुपए हुए जमा, बोरसी का युवक सहित 35 आरोपी गिरफ्तार
रोहित आरोपी कुमार बागडी

दुर्ग। कर्नाटक बैंक दुर्ग के 111 खातों में सायबर ठगी के करीब 86,33,247 रुपए का लेन देन हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रोहित कुमार बागडी पिता कमला प्रसाद बागडी उम्र 32 साल निवासी एचआईजी 61 न्यू बोरसी के खिलाफ पुलिस ने धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(क) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।

मोहन नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आनलाईन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है। इसी क्रम मे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के माध्यम से थाना मोहन नगर क्षेत्र के कर्नाटक बैक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि कर्नाटका बैंक शाखा ग्राउंड फ्लोर, जॉइन हैंड्स स्टेशन रोड दुर्ग IFSC CODE KARB0000204 में कुल 111 कर्नाटका बैंक खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यों में हुए सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 86,33,247 रूपये को  प्राप्त किया गया है। 

उपरोक्त कुल 111 बैक खातो में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातो में आन लाईन ठगी के रकम प्राप्त हुई है । इन खातो के संबंध में दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 111 बैंक खातों का उपयोंग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है। कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है उपरोक्त खाता धारको द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त कुल 111 कर्नाटका बैंक म्यूल खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(क) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कर्नाटक बैक के खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये । तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। जिस पर अब तक कुल 35 लोगो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। 

 गिरफ्तार आरोपी
रोहित कुमार बागडी पिता कमला प्रसाद बागडी उम्र 32 साल निवासी एचआईजी 61 न्यु बोरसी जिला दुर्ग ।