अनियंत्रित कार ने ग्रामीणों को कुचला, दो की मौत, चार घायल

अनियंत्रित कार ने ग्रामीणों को कुचला, दो की मौत, चार घायल

धमतरी। अनियंत्रित कार ने ग्रामीणों को कुचल दिया। हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के कुरुद के दरबा में ये हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित कार ने ग्रामीणों को कुचल दिया। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही बिरेझर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।