भिलाई के फरीदनगर से डेढ़ लाख की नशीली दवाइयां बरामद
फरीद नगर निजामी चौक से पुरे भिलाई क्षेत्र में करता था सप्लाई
भिलाई। नशे के कारोबारी पर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। सुपेला क्षेत्र से 2100 नग नशीली टेबलेट आरोपी से बरामद । तकरीबन 1,50,000/- रूपये की नशीली नाईट्राजेपाम टेबलेट बरामद । फरीद नगर निजामी चौक से पुरे भिलाई क्षेत्र में करता था नशीली दवाईयों का सप्लाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही ।
जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ( रा. पु. से . ) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए. सी. सी. यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू एवं थाना सुपेला की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी । इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की सुपेला के निजामी चौक में खड़ा एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाईट्राजेपाम टेबलेट नशीली दवाईयां अपने पास रखा है एवं उसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा फरीद नगर निजामी चौक के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी मोहम्मद आबिद पिता यूसुफ उम्र 23 वर्ष सा. मोधा जिला हमीदपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 2100 नग नाईट्राजेपाम टेबलेट कीमती तकरीबन 1,50,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना सुपेला से उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक विकास तिवारी एवं एसीसीयू से आरक्षक अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मंढरिया, अनिल सिंह, रिंकू सोनी, डी प्रकाश, नितीन सिंह, राकेश चौधरी, राकेश कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।