दुर्ग के महामाया एनीकट में डूबा किशोर

एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी अभियान

दुर्ग के महामाया एनीकट में डूबा किशोर

दुर्ग । रविवार की सुबह शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित महमरा एनीकट में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। कोतवाली दुर्ग की पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ बॉडी को विगत एक घंटे से खोजने का प्रयास कर रही है।

कोतवाली थाना दुर्ग प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि आज सुबह तुषार साहू पिता भागवत साहू 14 वर्ष पंचशील नगर दुर्ग दो दोस्तों के साथ महमरा एनीकट शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गया हुआ था । तेज बहाव होने के कारण सुबह 10:30 बजे के करीब नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर दुर्ग पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। तत्काल घटनास्थल पहुंचकर दुर्ग पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों के द्वारा विगत 1 घंटे से तुषार साहू के शव की तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है गोताखोरों की टीम नदी में उतर कर बॉडी की तलाश कर रही है। शीघ्र ही किशोर के शौक को खोज लिया जाएगा।

खबर लगते ही विधायक वोरा मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया है। पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।  अभी तक तुषार की खबर नहीं मिली है। विधायक वोरा ने कहा है कि, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत के साथ चलाई जाए। तुषार को ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़े