दुर्ग पुलिस ने बच्चा चोरी की अफ़वाह से बचने के लिए गांवों में लगाया चौपाल

अफवाहों से बचने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

दुर्ग पुलिस ने बच्चा चोरी की अफ़वाह से बचने के लिए गांवों में लगाया चौपाल

दुर्ग। रविवार को पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में  ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें अभी के समय में लगातार चल रही अफवाहों से बचने के लिए लोगों को जागरूक कराया गया जिसमें बच्चा चोरी की अफ़वाह से बचने के लिए गाँव-गाँव में पुलिस चौपाल लगाया जाकर लोगों को जागरूक किया गया l 
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार के नेतृत्व में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अभियान लगातार अपने थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है, जिसमें चौपाल लगाकर लोगों से अफवाहों के संबंध में किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस चौकी लिटिया सेमरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोटिया में जनचौपाल लगाकर बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी अंजोरा में जन चौपाल लगाकर निर्देश दिया गया। ग्राम कोलिहापुरी थाना पुलगांव जिला दुर्ग मैं बच्चा चोरी अफवाह के संबंध में जागरूकता अभियान चौपाल लगाई गई चौपाल में प्रमुख रूप से यदि कोई बच्चा चोरी की अफवाह फैलता है तो उसके विरुद्ध iT एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही होगी, एवं यदि गांव में कोई भी संदिग्ध दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करने के संबंध में बताया, किसी के साथ मारपीट ना करें ,अभी तक बच्चा चोरी की हुई प्रमाणिक घटना नहीं हुई है यह सभी बंधुओं को  बताया गया । थाना अंडा के ग्राम सिंगरी में भी अभियान चलाया गया।

ग्राम धनोरा मैं ग्राम सरपंच पंच जनपद सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों को बच्चा चोर से संबंधित अफवाह से दूर रहने के संबंध में समझाएं दिया गया और ऐसी अफवाह फैलाने वाले के ऊपर कार्यवाही किए जाने के संबंध में हिदायत दिया गया , कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया और संदिग्ध व्यक्ति पर स्वयं व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से हिंसा न करने हिदायत दिया गया और अभी तक बच्चा चोरी की कोई प्रमाणिक घटना नहीं हुई है यह सभी ग्रामीणों को बताया गया।

 बच्चा चोरी की अपवाह से दूर रहे  यह मात्र एक अफ़वाह है*

बच्चा चोरी करने वाला कोई गिरोह प्रदेश में सक्रिय नही है*

यदि गाँव में कोई अनजान व्यक्ति आता है या किसी भी प्रकार का कोई संदेह है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें या Dial 112 पर काल करें ! किसी के साथ मारपीट ना करें l

???? *बच्चा चोरी की अफ़वाह सोशल मीडिया या अन्य तरीक़ों से यदि कोई फैलता है तो  संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी l*