इस शराबी ट्रैफिक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

इस शराबी ट्रैफिक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

जांजगीर-चांपा। शराब के नशे में धुत ट्रैफिक पुलिस के जवान ने कार और एक बाइक को सामने से टक्कर मार दी। ट्रैफिक जवान ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया। इस बात की जानकारी होते ही एसपी विवेक शुक्ला ने ट्रैफिक आरक्षक राज कुमार कंवर को निलंबित किया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक आरक्षक राजकुमार कंवर ड्यूटी खत्म कर अपनी बुलेट से जांजगीर की ओर आ रहा था। इस बीच आरोपी ने जांजगीर से चांपा की ओर आ रही एक कार को सामने से ठोकर मारने के बाद दूसरी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी।

टक्कर मारने के बाद ट्रैफिक जवान भागने की फिराक में था, जिसे कार चालक और अन्य लोगो ने पकड़ लिया। आरोपी ट्रैफिक पुलिस में होने का रौब दिखा रहा था। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। सिटी कोतवाली थाने में शिकायत के बाद राज कुमार कंवर की जांच की गई।

डॉक्टर से जांच कराने पर 76% अल्कोहल होने की पुष्टि हुई। एसपी विवेक शुक्ला ने राज कुमार कंवर के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है। शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से ट्रैफिक पुलिस को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी को रक्षित केंद्र जांजगीर में संबद्ध किया गया है।