अनंत परम दयालु हैं वीरभद्र महाराज-संत श्री माता जी निकुम
तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ का छठवां दिन
दुर्ग। वीरभद्र महायज्ञ का वृहद आयोजन तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम जिला दुर्ग में किया जा रहा है। 4 अप्रैल गुरुवार को आयोजन का चौथा दिन था। संत श्री माता जी ने कई उदाहरण देते हुए भक्तों को बताया कि अनंत परम दयालु हैं वीरभद्र महाराज। उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। वीरभद्र महायज्ञ महायज्ञ में शामिल होने सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन आश्रम पहुंच रहे है। संत श्री माता जी के निर्देशन में भक्तों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैकड़ों मंत्र जाप के साथ हवन कुंड में पूर्णाहुति दी। संत श्री माता जी ने मौजूद भक्तों को वीरभद्र महाराज से जुड़ी कई अनसुनी बतें बताई। संत श्री माता जी ने सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने कहा कि जहां भी पूजा करों, स्वच्छ मन से करो। महायज्ञ में शामिल लोगों को आने वाले समय में बहुत ही सुखद परिणाम मिलेगा।