पार्षद सिजू एंथोनी को मातृ शोक

पार्षद सिजू एंथोनी को मातृ शोक

भिलाई। बहुत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि MIG-1-368 हुडको भिलाई निवासी श्रीमती शांता एंथोनी पति स्वर्गीय पीसी एंथोनी का निधन 4 अप्रैल की सुबह हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को दोपहर 3:30 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी। वे पार्षद सिजू एंथोनी की माँ थी।