हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर काम कर रहे मजदूरों से की मारपीट, कई घायल

ग्राम पंचायत धोबेदंड के सरपंच, उप सरपंच समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर काम कर रहे मजदूरों से की मारपीट, कई घायल

बालोद। दल्ली राजहरा स्थित जगन्नाथ पैलेट प्लांट धोबेदंड में बीती रात  हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर काम कर रहे मजदूरों से मारपीट कर दी। इसके जवाब में आज सुबह ग्रामीणों ने हड़ताली मजदूरों की पिटाई कर दी और उनके अस्थायी धरना स्थल को आग के हवाले कर दिया। इस झड़प में कई मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में ग्राम पंचायत धोबेदंड के सरपंच, उप सरपंच समेत 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ज्ञात हो कि जगन्नाथ पैलेट प्लांट प्रबंधन ने कुछ महीने पहले दल्ली राजहरा और आसपास के गांवों के मजदूरों को काम से निकाल दिया था। इससे नाराज मजदूर धरने पर बैठ गए और प्लांट के सामने अस्थायी तंबू लगाकर अपनी नौकरी बहाल करने की मांग कर रहे थे। इस बीच, बुधवार को प्लांट में काम कर रहा बिहार का एक मजदूर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में रायपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, आक्रोशित हड़ताली मजदूरों ने प्लांट में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, लेकिन अगले दिन सुबह मामला और गरमा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हड़ताली मजदूरों पर हमला कर दिया और उनके धरना स्थल को आग के हवाले कर दिया।