सुनिता और बुच की पृथ्वी पर जल्द होगी वापसी, स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन पहुंचा इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन, देखें VIDEO
इलॉन मस्क का स्पेसक्राफ्ट पहुंचा इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन
फ्लारिडा। विगत 9 महीने से अंतर्राष्ट्रीय स्पेश स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स सहित दो लोगों को धरती पर वापस लाने इलॉन मस्क का स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन पहुंच चुका है।फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा भेजे गए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे। इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन करीब 28 घंटे बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। आज 16 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे इसने डॉकिंग की और 11:05 बजे हैच ओपन हुआ। ये स्पेसक्राफ्ट 9 महीने से स्पेस स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाएगा। चार मेंबर की क्रू-10 टीम ने शनिवार को SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट से भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे उड़ान भरी थी। केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया था। क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे।
नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव रविवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे, जब स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान 12:04 बजे पूर्वी समय पर परिक्रमा परिसर में पहुंचा, जबकि स्टेशन अटलांटिक महासागर के ऊपर लगभग 260 वैधानिक मील की दूरी पर था। ड्रैगन के स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल के आगे की ओर वाले पोर्ट से जुड़ने के बाद, ड्रैगन और अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार चालक दल के सदस्य रविवार को लगभग 1:45 बजे निर्धारित हैच खोलने की तैयारी में अंतरिक्ष यान और स्टेशन के बीच मानक रिसाव जांच और दबाव का संचालन करना शुरू कर देंगे। क्रू-10 नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, डॉन पेटिट, सुनी विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ-साथ रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव, एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर के अभियान 72 चालक दल में शामिल हो जाएगा। क्रू-9 के सदस्य हेग, विलियम्स, विल्मोर और गोरबुनोव के चालक दल के हस्तांतरण की अवधि के बाद पृथ्वी पर लौटने से पहले अंतरिक्ष स्टेशन पर चालक दल की संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।
सफल डॉकिंग के बाद, जब हैच खुला, तो अंतरिक्ष यात्रियों की मुलाकात भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मर से हुई। हैच खुलते ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर ने रविवार को आए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया। इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन आज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सफलतापूर्वक पहुंचा। इसी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की वापसी की उम्मीद जग गई है, जो पिछले कई महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।