बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, न्यायालय में लाशों की ढेर, अब तक 200 की मौत 

बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, न्यायालय में लाशों की ढेर, अब तक 200 की मौत 

वालेंसिया। स्पेन में बारिश और तूफान के चलते आए बाढ़ के कारण अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, इस तूफान में सबसे अधिक तबाही वालेंसिया क्षेत्र में हुई है, जहां 202 लोगों की मौत हुई है।

यह घटना स्पेन की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जा रही है। रिपोर्ट की माने तो शहर के एक न्यायालय को अस्थायी मुर्दाघर में बदल दिया गया है। पड़ोस के शहर ला टोरे में पानी छाती तक पहुंच गया है। वहीं बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।