भाजपा नेत्री स्वीटी कौशिक के बेटी की सड़क हादसे में मौत, देखें हादसे का खाैफनाक VIDEO
भिलाई। सड़क हादसे में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई है। वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल है। उनका इलाज चल रहा है। इस सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कार हवा में उछली और 5 बार पलटी। युवती कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जमीन पर गिरती भी दिख रही है।
जानकारी के अनुसार स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ जा रही थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। खाना खाकर लौटते समय कार चालक इतनी तेज रफ्तार में कार चला रहा था कि अंजोरा ढाबा के पास अचानक उसका कार से संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब भी थी। कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है। दुर्घटना में चारों कार सवारों को गंभीर चोट आई। इसमें सवार ऋचा कौशिक को काफी अधिक चोट आई। उसे रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ऋचा की मौत हो गई।