मंदिर में ग्रेनेड से हमला करने वाला एनकाउंटर में ढेर

अमृतसर। अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर शुक्रवार 14 मार्च देर रात ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकियों काे पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारा गया है। मारे गए आतंकी की पहचान गुरसिदक के रूप में हुई। ग्रेनेड हमले में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी और खिड़कियां और दरवाजे टूट गए थे।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटर साइकिल को रोकने की कोशिश की तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी गुरसिदक को गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को देर रात दो बाइक सवारों ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार मंदिर के बाहर कुछ देर रुकते हैं फिर किसी चीज को फेंकते है और धमाका होता है। पुलिस महानिदेशक यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस टीमों ने राजासांसी में संदिग्धों का पता लगाया। आरोपियों ने गोलीबारी की, जिसमें एचसी गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। यादव ने कहा कि आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। अन्य आरोपी भाग गए, और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।