भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, पाकिस्‍तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से दी मात, पाकिस्तान को टूर्नामेंट से किया बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, पाकिस्‍तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से दी मात, पाकिस्तान को टूर्नामेंट से किया बाहर

नई दिल्ली। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 45 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं इस करारी हार के बाद पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। साउद शकील ने 62 रन बनाए। वहीं मोहम्‍मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। विराट कोहली 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की पारी खेली।

दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। कोहली के साथ अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम अब 2 मार्च को अपना आखिरी लीग मैच न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच सेमीफाइनल की तैयारी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए आदर्श साबित होगा। पाकिस्‍तान की यह लगातार दूसरी शिकस्‍त रही और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है। पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड-बांग्‍लादेश मैच पर निर्भर रहना होगा। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान दुआ करेगी कि न्‍यूजीलैंड बांग्‍लादेश से हार जाए ताकि उसके अंतिम-4 में पहुंचने के अवसर बने। मगर न्‍यूजीलैंड जिस तरीके के फॉर्म में है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्‍तान का सफर लीग चरण में ही समाप्‍त हो गया है। 

भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी और कुलदीप यादव और पाकिस्तानी टीम में इमाम उल हक, बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), सलमान आघा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रउफ और अबरार अहमद शामिल थे।