CISF बटालियन के सामने धान से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, दुर्ग के फायर फाइटरों ने किया काबू, देखें VIDEO

भिलाई। उतई सीआईएसएफ बटालियन के सामने धान से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 फरवरी रविवार को उतई में CISF बटालियन के सामने रिमपाल सिंह के धान से भरे ट्रक  क्रमांक सीजी 04 JC 9052  पर आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए धान से भरे ट्रक पर क़ाबू पाया। आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आसपास के इलाको की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला।