विशेषज्ञ डॉक्टरों से नि:शुल्क जांच को पहुंचे सैकड़ों लोग 

भिलाई बंगाली समाज का आयोजन

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार 23 फरवरी को   आंगनबाड़ी क्रं.4 के पास, उमरपोटी में किया गया। इस शिविर में दुर्ग, भिलाई, रायपुर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना चैकअप कराने के उपरांत डाक्टरों की सलाह से दवाईयां प्राप्त की। 

उमरपोटी में आयोजित शिविर में स्त्री रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। कई लोगों ने ईसीजी भी करवाया। साथ ही बीपी, शुगर, आखों की भी जांच की गई। भिलाई बंगाली समाज के राजदीप सेन ने बताया कि सनसेवा के उद्देश्य से हर साल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अलग-अलग स्थानों में किया जाता है। यह 19 वां आयोजन था। 

हृदयरोग विशेषज्ञ द्वारा हार्टअटैक से बचने के उपाए बताए गए। शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला, साई नेत्रालय सुपेला, विपिन अरोड़ा डेंटल क्लिनिक रिसाली, इमेजेस डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी नेहरू नगर, अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर जुनवानी, पहलाजानी आईवीएफ रायपुर के अनुभवी डॉक्टर और स्टाफ सहित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चंदन कुमार दास, चेस्ट फिजिशियन डॉ. सीएस घोष, आयुर्वेदिक डॉक्टर मणि शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक सेन, सेक्टर-9 अस्पताल से डॉ. गणेश, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. संगीता भट्‌टाचार्य, डॉ. महेन्द्र सिंह चौरसिया, स्पर्श अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अरविन्द सावंत, टीएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सीमापति, मुकेश और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।