चाकू की नोक पर तहसीलदार को लूटने वाले भिलाई के 4 आरोपी गिरफ्तार

चाकू की नोक पर तहसीलदार को लूटने वाले भिलाई के 4 आरोपी गिरफ्तार

बालोद। आटो में बिठाकर तहसीलदार को लूटने वाले चार आरोपियाें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5500 रूपये, 01 नग चाकू ,घटना में प्रयुक्त एक ऑटो जब्त की गई है। आरोपियो द्वारा कई जिलो में लूट की वारदातों को पहले अंजाम दिया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 22.03.2025 को सूचना मिली की एक्सीस बैंक बालोद के पास प्रार्थी तहसीलदार जय स्तभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहा था। तभी एक आटो में 04 लोग वहा आयें और प्रार्थी से स्टेट बैंक कहा है पूछने लगे और प्रार्थी को आटो में बैठा कर उसे चाकू दिखाकर उसके पास रखे पर्स को लूट कर 04 लोग आटो से फरार हो गये। सूचना पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे ,थाना प्रभारी बालोद रविशकर पाण्डेय के द्वारा घटना स्थल पहुचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उक्त लूट के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 142/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

थाना प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय के द्वारा लूट के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 04 संदिग्ध लोगो की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियो के पतासाजी हेतु टीम बालोद से गुण्डरदेही, दुर्ग तक के सैकडों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था। दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर से सूचना मिला की बालोद बस स्टैण्ड के पास एक आटो जिसमें 04 लोग संदिग्ध अवस्था में है। सूचना पर बालोद थाना एवं साइबर सेल से टीम वंहा पहुच कर आटो और उसमें बैठे 04 आरोपियों को पकड थाना लाया गया। 04 आरोपियों से पूछताछ करने पर ये सभी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी है। दिनांक 22.03.2025 को चारो भिलाई से आटो को किराये में लेकर बालोद आना और लूट की घटना को करना कबूल किया गया है और ये सभी इस प्रकार के लूट की घटना अन्य जिलों में करना बताया है। जिसकी जांच की जा रही है। 4 आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के प्रकरण में जेल जा चुके है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, स0उ0नि धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक दूर्योधन यादव, आरक्षक आकाश दुबे, मोहन कोकिला, बनवाली साहू, संजय सोनी,योगेन्द्र तामसकर ,देवेन्द्र वर्मा,उमाशंकर,शमलेश साहू, थाना गुण्डरेदही से प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा, सायबर सेल -प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , भुनेश्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक आकाश सोनी संदीप यादव, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, भोप सिंह साहू, पूरन देवांगन, योगेश पटेल, मिथलेश यादव, गुलझारी साहू की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी का नामः-
1. सोमनाथ शुक्ला पिता धरम कुमार शुक्ला उम्र 28 वर्ष पता मंगल बाजार के पास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
2. हरदीप सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 35 वर्ष पता अटल आवास जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
3. वाय जानकी राव पिता वाय कामराज उम्र 48 वर्ष पता आईटीआई ग्राउण्ड खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ.ग.)
4. मुकेश चद्रवंशी पिता हुकुम चंद्रवंशी उम्र 18 साल पता ग्राम लिटिया जालबांधा थाना बोरी जिला दुर्ग (छ.ग.)
आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के प्रकरण में जेल जा चुके है।