ब्लैक फिल्म लगे वाहनों और नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर की गई कार्रवाई

भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग ने ऑपरेंशन सुरक्षा’’ अभियान के तहत नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों, मॉल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों और 7 ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस अभियान के तहत लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैँ जिसके तहत आज दिनांक को सूर्या मॉल चौक सें अवन्ति बाई मार्ग में नो एंट्री के समय प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही हैँ इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जारी है।  यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दिनांक को ब्लैक फ़िल्म वाहन चलाको पर विशेष पॉइंट चला कर कार्यवाही की गयी जिसमें 07 वाहनों पर मोटर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैक फिल्म को करवाई स्थल पर ही निकल गया।